Sports

”नैन सेंकने जा रहे..”: लालू की नीतीश पर टिप्पणी, साधु यादव ने कहा – महिला-पुरुष एक-दूसरे के पूरक | “Nain Senkne Ja rahe…”: Lalu’s comment on Nitish, Sadhu Yadav said




पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव ने तथाकथित “आंख सेंकने” वाला विवादित बयान दिया था. इस पर उनके साले एवं पूर्व सांसद साधु यादव ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा कि लालू यादव ने “कोई बड़ी बात नहीं कही.”

साधु यादव ने कहा, “एक बड़े भाई और दूसरे छोटे भाई हैं. उन दोनों के बीच में जो पड़ेगा, वह फंसेगा. इसलिए इसमें फंसना नहीं चाहिए. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से सदन में महिलाओं को लेकर बोले थे. अब वह ‘महिला संवाद यात्रा’ पर जा रहे हैं तो उस कार्यक्रम में क्या बोलेंगे. उस मुद्दे पर कितने लोगों की प्रतिक्रियाएं आई थीं. देश के प्रधानमंत्री ने भी उस विषय पर प्रतिकार किया. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद महिलाओं समेत कई लोगों ने काफी प्रतिकार किया.”

साधु यादव ने कहा, “यह कोई बड़ी बात नहीं है. महिला-पुरुष एक-दूसरे के पूरक हैं. सभी आंख खोलकर ही बात करते हैं. तो ऐसा कहना कोई बड़ी बात नहीं है.”

पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब लालू प्रसाद यादव से नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “अच्छा है, जा रहे हैं, नैन सेंकने जा रहे हैं.”

इसके बाद जब पत्रकारों ने लालू यादव से पूछा कि जेडीयू अध्यक्ष ने 2025 में एनडीए द्वारा 225 सीटें जीतने का दावा किया है, तो लालू यादव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, “पहले अपनी आंख सेंकें, फिर बात करें.”

उनके इस बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता उनको घेर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें –

नीतीश कुमार पर कमेंट करने पर भड़कीं लवली आनंद, बोलीं – सठिया गए हैं लालू

‘आंख सेंकने जा रहे हैं…’: नीतीश कुमार के लिए लालू यादव ने ऐसा क्या कह दिया जो JDU-RJD में मच गया घमासान




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *