महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों का फॉर्मूला तय! BJP को 20 तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिलेंगे इतने विभाग
महाराष्ट्र की महायुती सरकार में बीजेपी के 20 कैबिनेट मंत्री होंगे. इसके अलावा शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 मंत्री होंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक होने की संभावना है.
गौरतलब है कि महायुति गठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतने के बाद पांच दिसंबर को देंवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अलावा एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.