Odisha Minor Rape Victim Murder accused arrested Justice Crime POCSO Women Safety
Odisha Rape Murder Case: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग रेप पीड़िता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी कुनू किशन जो पहले रेप के आरोप में जेल में बंद था और अब उसने जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता को अगवा कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने पिछले साल आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कुनू किशन ने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए हत्या की साजिश रची. लड़की की झारसुगुड़ा से अगवा कर राउरकेला में हत्या की गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के जरिए इस हत्याकांड को सुलझाया.
आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
पूछताछ में कुनू किशन ने पीड़िता की हत्या करने और शव को टुकड़ों में काटकर फेंकने की बात स्वीकार की. पहले उसने दावा किया कि शव को ब्राह्मणी नदी में फेंका गया, लेकिन बाद में उसने अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े फेंकने की बात कही. पुलिस और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) ने खोजबीन कर शव के कुछ हिस्से और पीड़िता का जैकेट बरामद किया.
हत्या के पीछे सजा से बचने की मंशा
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सजा से बचने के लिए पीड़िता की हत्या की. शव के टुकड़े ब्राह्मणी नदी और अन्य स्थानों पर पाए गए. पुलिस ने अपराध स्थल को फिर से रिक्रिएट किया और शव के सभी अंग बरामद कर लिए. आईजी हिमांशु लाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध को देखते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी.
फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की तैयारी
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है. पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. ये घटना ओडिशा में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें दो व्यक्ति लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाई दिए, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाया. जांच में रेप के आरोपी कुनू किशन पर शक गहराया जो दिसंबर में जमानत पर जेल से बाहर आया था.
ये भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश में हर उम्र की महिलाओं के साथ हो रहा रेप’, हिंदुओं के खिलाफ हमले पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा