News

Covid Vaccine is not reason behind Sudden Heart attack death in India Health Minister JP Nadda Said in Rajya Sabha 


Nadda ON Sudden death by Heart Attack: कभी जिम के समय तो कभी डांस करते वक्त लोगों को आ रहे हार्ट अटैक मामलों को कोरोना वैक्सीन से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये कहा जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के कारण लोगों की हार्ट अटैक से मौतें हो रही है. हालांकि, इसको लेकर भारत सरकार का जवाब भी आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा है कि अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौत के वजह कोरोना वैक्सीन नहीं है. 

इस सावल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि अचानक हार्ट अटैक से मौतें कोरोना वैक्सीन के कारण नहीं हो रही है. उन्होंने आईसीएमआर की एक रिपोर्ट का हवाला दिया औऱ सदन में पेश भी किया. रिपोर्च में दावा किया गया है कि भारत में हार्ट अटैक से हो रही मौत के पीछे कोरोना वैक्सीन नहीं है, बल्कि उनकी संभावना कम हुई है. राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने, अचानक मृत्यु की हेरिडीटेरी और कुछ जीवनशैली संबंधी व्यवहारों के कारण अकारण अचानक मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है. 

क्या कहती है ICMR की रिपोर्ट?

आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी ने एक परीक्षण किया, जिसमें विश्लेषण के लिए 729 अचानक मृत्यु के मामले और 2,916 नियंत्रण शामिल किए गए. उसमें ये देखा गया है कि कोविड-19 वैक्सीन की कोई भी खुराक लेने से अकारण अचानक मृत्यु की संभावना कम हो गई है. वहीं कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों में अकारण अचानक मृत्यु की संभावना और भी ज्यादा कम हो गई. 

कैसे बढ़ती है मृत्यु की संभावनाएं?

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने जवाब में कहा कि कोविड के कारण पहले अस्पताल में भर्ती होना, अचानक मृत्यु का पारिवारिक इतिहास, मृत्यु/साक्षात्कार से 48 घंटे पहले शराब पीना, मनोरंजन के लिए नशीली दवा/पदार्थ का उपयोग और मृत्यु/साक्षात्कार से 48 घंटे पहले अत्यधिक शारीरिक गतिविधि करने से अचानक मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें- ‘महाराजा हैं तो क्या…’, संसद में TMC सांसद के बयान पर भड़के सिंधिया, बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *