Stock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स में मामूली तेजी, निफ्टी 24,600 के करीब
नई दिल्ली:
आज 11 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत धीमी हुई. प्री-ओपनिंग में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 58.34 अंक (0.072%) की बढ़त के साथ 81,568.39 पर और निफ्टी 10.45 अंक (0.042%) की बढ़त के साथ 24,620.50 पर खुला है.
हालांकि, शुरुआती कारोबार में वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के चलते कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर, सेंसेक्स 0.04% की बढ़त के साथ 81,540.89 पर और निफ्टी 0.01% की बढ़त के साथ 24,613.55 पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में बिकवाली देखी गई.निफ्टी बैंक 122.45 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,455.25 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5.45 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,129.95 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 53.45 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,636.65 पर था.
अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, इंफोसिस, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे.
एनएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, कोल इंडिया और नेस्ले टॉप गेनर्स में शामिल थे. जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, ट्रेंट और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 10 दिसंबर को 1,285.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 605.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.