Tamil Nadu CM MK Stalin Wrote Letter to PM Modi over increasing Family Income Ceiling for SC ST OBC student for matric Scholarship
MK Stalin Letter To PM Modi: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एसटी और ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट और प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए वार्षिक पारिवारिक आय सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने का आग्रह किया है और कहा है कि ये उचित भी है.
स्टालिन ने कहा कि आय सीमा को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आय सीमा को बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया है. साथ ही केंद्र सरकार ने एससी, एसटी छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति और उच्च श्रेणी की शिक्षा योजना जैसी योजनाओं के लिए आय सीमा को बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया है. इस आय सीमा को फिर से तय करने से कई वंचित छात्रों को लाभ हुआ है.
क्या कहती है AISHE की रिपोर्ट
हायर एजुकेशन पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE) की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों और कुछ पिछड़े समुदायों का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) अन्य छात्रों की तुलना में काफी कम है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के सकल नामांकन अनुपात में सामान्य जनसंख्या की तुलना में बहुत अंतर है. इसलिए उच्च शिक्षा संस्थानों में बड़ी संख्या में उनके नामांकन को आसान बनाना जरूरी है. वहीं पोस्ट और प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप देने से हायर एजुकेशन में उनके नामांकन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.
क्या बोले सीएम स्टालिन?
मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, “हमारे विचार में पोस्ट-मैट्रिक और प्री-मैट्रिक के लिए वार्षिक आय सीमा को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बराबर 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करना न केवल आवश्यक है, बल्कि पूरी तरह से न्यायोचित और उचित भी है.”
यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास कराने में छूटेंगे विपक्ष के पसीने! जानें राज्यसभा में किसकी कितनी ताकत