Fashion

Tejashwi Yadav Attacks Bihar CM Nitish Kumar Mahila Samvad Yatra Expense 225 Crore


Tejashwi Yadav on Nitish Kumar Mahila Samvad Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ (Mahila Samvad Yatra) पर निकलने वाले हैं. उनकी इस यात्रा पर 225 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने वाला है. इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार (10 दिसंबर) को हमला बोला. इस यात्री को उन्होंने चुनावी पिकनिक करार दिया. कई सवाल भी उठाए.

तेजस्वी बोले- ‘फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?’

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये! जी हां! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा. मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपये बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. 20 बरस तक बिहार को बेतहाशा बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपरंपार अपराध तथा भीषण भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े व गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपये अपनी चुनावी पिकनिक पर फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?”

स्मार्ट मीटर, जहरीली शराब कई मुद्दों पर घेरा

तेजस्वी यादव अपने पोस्ट में कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. अपने पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा, “जीविका दीदियों के दर्द, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ ध्वस्त हुए सैंकड़ों पुल-पुलिया, अनियंत्रित अपराध, बेलगाम महंगाई, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, प्रशासनिक अराजकता, थानों व ब्लॉक में अन्याय अत्याचार व रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा, जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत, शराबबंदी की विफलता, स्मार्ट मीटर की भारी धोखाधड़ी, संस्थागत भ्रष्टाचार, अफसरशाही इत्यादि को कोई भी यात्रा अब इनके विनाश की मात्रा को नहीं छिपा सकती?” 

तेजस्वी यादव ने कहा, “छात्राओं व महिलाओं के लिए जमीन पर कुछ नहीं लेकिन प्रचार के लिए अरबों रुपयों को अधिकारियों के हाथों लुटाया जा रहा है. संवाद के ‘शून्य मुद्दों’ पर नीतीश कुमार 225,78,00,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- 2025 के चुनाव से पहले महागठबंधन में फूट! बड़े-छोटे भाई का मुद्दा गरमाया, RJD ने बताई कांग्रेस की हैसियत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *