इंडिया गठबंधन में मतभेद! संजय राउत का राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान, कहा- ‘PM मोदी के खिलाफ जो…’
India Alliance News: इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर एक बार चर्चा शुरू हो गई है. लालू यादव ने कहा है कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व दिया जाना चाहिए. इसपर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. राहुल गांधी हमारे नेता हैं.
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो माहौल है, उसमें राहुल गांधी का महत्वपूर्ण योगदान है. सिर्फ कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं है. इसमें सपा भी है, बाकी अन्य पार्टियां भी हैं. कांग्रेस को भी शामिल होनी चाहिए और चर्चा करनी चाहिए.
राहुल गांधी-खरगे से हमारे मधुर संबंध- संजय राउत
लालू यादव के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर संजय राउत ने कहा कि इस बारे में इंडिया ब्लॉक में चर्चा चल रही है. इसमें सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं है और भी पार्टियां हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से हमारे मधुर संबंध हैं. कांग्रेस के ज्यादा सांसद चुन कर आए हैं. सबको साथ में बैठकर नेतृत्व के बारे में चर्चा करनी चाहिए, जो सबसे ज्यादा समय दें. शायद नवीन पटनायक भी इसमें शामिल हो सकते हैं. उनसे बातचीत चल रही है.
लालू यादव ने क्या कहा था?
दरअसल लालू यादव ने कहा था कि ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेतृत्व दिया जाना चाहिए. कांग्रेस की ओर से आपत्ति पर उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है. हम ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे.
इसके अलावा जॉर्ज सोरोस मामले पर उन्होंने कहा कि किरण रिजिजू को विदेश के बारे में क्या पता है. उनको ये नहीं पता है कि कल वे मंत्री हैं भी या नहीं. हमारा देश इतना कमजोर नहीं है कि कोई 95 साल का आदमी विदेश में बैठ कर देश को कमजोर करे. ये सब नैरेटिव सेट करने की बात है.