Mumbai BEST Bus hits Vehicles In Kurla 10 People Injured Maharashtra News
Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में बेस्ट बस हादसे का शिकार हो गई. बेकाबू बस ने दूसरे वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. इन घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना करीब पौने दस बजे के करीब हुई. अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एल वार्ड के सामने एस जी बर्वे मार्ग पर एक बेस्ट बस कई वाहनों से टकरा गई. कुर्ला भाभा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अब्दुल के अनुसार, घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के सही कारण की जांच की जा रही है.
Mumbai: A major road accident occurred in Kurla when a BEST bus collided with several vehicles on S G Barve Marg, opposite L Ward, near Anjum-E-Islam School. The incident, reported at 9:50 PM on December 9, 2024, resulted in around 10 people being injured. According to Dr. Abdul,… pic.twitter.com/70PmuJfSZs
— IANS (@ians_india) December 9, 2024
भाभा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बेकाबू बस से हुए इस हादसे में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल लोगों को लाया गया था. इनमें से कुछ की मौत हो गई है. कुछ मरीजों को सायन अस्पताल ले जाया गया है.
इस बीच, घटनास्थल पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर उतर आई है. पुलिस ने इस भीड़ को तितर-बितर करने का काम शुरू कर दिया है.
‘दोषियों पर हो कार्रवाई’
इस घटना को लेकर विधायक महेश कुडालकर ने कहा, “मैं खुद घटना का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जा रहा हूं. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मरीजों की मदद करना जरूरी है. पता चला है कि करीब 30 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों की मौत भी हुई है. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी घायलों को नगर निगम के बाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
ये भी पढ़ें