Fashion

Sukhvinder Singh Sukhu government two year program on December 11 launch six new schemes ann


Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री के कांग्रेस सरकार के दो साल का यह कार्यकाल उतार और चढ़ाव से भरा रहा.

दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. इस समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस समारोह का आयोजन ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल’ थीम पर किया जा रहा है.

छह नई योजनाओं के शुभारंभ की तैयारी
11 दिसंबर को कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इसी दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू छह नई योजनाओं की भी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें राजीव गांधी स्टार्ट-अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी, विधवाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना, हिम भोग आटा, गोबर की खरीद योजना और प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की की खरीद के लिए संबंधित किसानों को धन हस्तांतरण करना शामिल है. इसके अलावा पांच आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसी दौरान पुरानी पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक भी दिए जाएंगे. 

बिलासपुर में ही क्यों हो रहा दो साल का कार्यक्रम?
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्ष जिला है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां सिर्फ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर सकी थी. अन्य तीन विधानसभा सीटों बिलासपुर सदर, नैना देवी और झंडूता पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही जीते. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां खास नहीं रहा. ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश है कि बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित कर यहां की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जाए. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया था. 

ये भी पढ़ें: पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करने वृंदावन पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री, प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *