AAP Candidates List for Delhi Assembly Election 2025 Manish Sisodia Seat Change Avadh Ojha Surender Pal Singh Bittoo
AAP Candidates List for Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी की दूसरी उम्मीदवार सूची भी जल्द जारी होने वाली है. पार्टी आलाकमान इस लिस्ट में बड़े नेताओं के नाम शामिल कर सकता है. इसके लिए थोड़ी देर में पार्टी की पीएसी बैठक होगी.
सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक पटपड़गंज इस बार बदल सकती है. हाल ही में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को इस सीट से टिकट मिल सकता है तो वहीं, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा भेजा जा सकता है.
प्रवेश रतन को पटेल नगर से मिल सकता है टिकट
वहीं, संभावना जताई जा रही है कि आप में शामिल हुए नए नेताओं को बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से तो जितेंद्र सिंह शंटी शाहदरा आप के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इसके अलावा, पटेल नगर सीट से प्रवेश रतन के नाम पर मुहर लग सकती है.
AAP की पहली लिस्ट में 11 नाम
आप की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल था, जिनमें से 6 नाम बीजेपी-कांग्रेस से आए नेताओं के हैं. इनमें सुमेश शौकीन से लेकर. इनमें सुमेश शौकीन से लेकर ब्रह्म सिंह तंवर तक का नाम शामिल हैं. सभी नेताओंं को खुद अरविंद केजरीवाल ने आप में शामिल कराया था. ब्रह्म सिंह तंवर को छत्तरपुर से तो अनिल झा को किराड़ी से टिकट दिया गया है. इसके अलावा, दीपक सिंघला को विश्वास नगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस और बीजेपी के नेता AAP में हुए शामिल
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस से वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन, बीजेपी से ब्रह्म सिंह तंवर, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और अनिल झा जैसे नेताओं ने हाल ही में आप का दामन थाम लिया है.
यह भी पढ़ें: ‘बम बहुत छोटे हैं दिखेंगे नहीं’, दिल्ली के स्कूलों को आया धमकी भरा ईमेल, 30 हजार डॉलर की मांग