T Raja Singh Controversial Appeal Says Hindus and Christians Unite Against Love Jihad
T Raja Remarks: तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह ने रविवार (8 दिसंबर 2024) को एक विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने ईसाइयों से अपील की कि वे ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदुओं के साथ मिलकर लड़ाई में शामिल हों, क्योंकि यह मुद्दा न केवल हिंदू बल्कि ईसाई समुदाय को भी प्रभावित कर रहा है.
यह बयान उन्होंने दक्षिण गोवा के चर्चोरेम में बजरंग दल की एक रैली को संबोधित करते हुए दिया. टी राजा सिंह ने कहा कि अगर ‘जिहादियों’ की संख्या और उनकी राजनीतिक ताकत बढ़ती रही तो आने वाले 20-30 सालों में भारत में कोई हिंदू प्रधानमंत्री नहीं होगा.
राजा सिंह का विवादास्पद बयान
टी राजा सिंह ने दावा किया कि ‘लव जिहाद’ केवल हिंदू महिलाओं को ही निशाना नहीं बनाता, बल्कि यह ईसाई महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है. उन्होंने गोवा के ईसाई समुदाय से आग्रह किया कि वे फिल्म “केरल फाइल्स” देखें, जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को शादी के नाम पर आकर्षित करते हैं और उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करते हैं. टी राजा सिंह ने कहा, “हिंदू समाज ने अपने दरवाजे ईसाई भाइयों के लिए खोल दिए हैं, ताकि हम मिलकर इस ‘लव जिहाद’ के खिलाफ संघर्ष करें.”
सांप्रदायिक बयानबाजी और विवाद
राजा सिंह का यह बयान उनके पिछले विवादास्पद बयानों से मेल खाता है, जिनमें वह अक्सर सांप्रदायिक मुद्दों पर जोर देते रहे हैं. टी राजा सिंह को अपने विवादास्पद भाषणों और बयानों के कारण पहले भी कई बार मुकदमों का सामना करना पड़ा है. इस बार भी उनके बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन उनका कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है.
ये भी पढ़ें:
‘किसानों से खाली करवाएं सड़कों पर किया गया अतिक्रमण’, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका