Fashion

राजस्थान: सिरोही में रास्ते के विवाद को लेकर भाई ने उतारा भाई को मौत के घाट, पुलिस दबोचा



<div id=":2rr" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":388" aria-controls=":388" aria-expanded="false">
<div style="text-align: justify;">
<div dir="auto"><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव के आदिवासी क्षेत्र के सारणफली में घर जाने के लिए रास्ते के विवाद में तीन दिन पहले भाई ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पुलिस के लिए आरोपी को गिरफ्तार करने की कड़ी चुनौती थी. घटना के तीन दिन आज 8 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी ले संभावित विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए हत्यारे भाई को दस्तयाब करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.<br /><br />सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने पूरे मामले पर गंभीरता दिखाई और पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये. एसपी नें बताया है कि पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सारणफली अजारी के रहने वाले तलसाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके परिवार के भाई वीरमाराम गरासिया के घर पर आने-जाने के लिए हमारा पुश्तैनी रास्ता है, मगर दो-तीन दिन से वीरमाराम परिवार के अन्य भाई प्रभुराम गरासिया के खेत में से अपने घर पर आने-जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था, जिस पर प्रभुराम ने उसे पुराना रास्ता होने के कारण अपने खेत से रास्ता देने से इनकार कर दिया था.<br /><br /><strong>गुजरात के पालनपुर अस्पताल में हो गई मृत्यु</strong><br />उन्होंने आगे कहा कि गत 4 दिसंबर 2024 को प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई के लिए गया था, तभी वीरमाराम व उसके पुत्र विक्रम गरासिया ने उसे अकेला देखकर धारदार हथियार कुल्हाड़ियों से प्रभुराम के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. जिसमें वो गंभीर चोटिल हुआ. इलाज के दौरान प्रभुराम के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मृत्यु गुजरात के पालनपुर अस्पताल में हो गई. उसके बाद परिजन उसका शव लेकर पुनः पिण्डवाड़ा आये.<br /><br /><strong>पुलिस ने आरोपी के संभावित स्थानों पर दी दबिश</strong><br />पिंडवाड़ा पुलिस ने हत्या की वारदात की घटना को त्वरित संज्ञान लेते हुए हत्या कि वारदात कर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने अपने मुखबिर के जरिए आरोपी वीरमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम जांच पड़ताल जारी है.</div>
</div>
</div>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="राजसमंद में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 3 बच्चियों की मौत" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajsamand-school-bus-accident-3-children-died-17-injured-rajasthan-news-ann-2838722" target="_self">राजसमंद में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 3 बच्चियों की मौत</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *