News

‘अल्पसंख्यकों को मारने में हो रहा हिंदू धर्म का इस्तेमाल’, हिंदुत्व को बीमारी वाले बयान पर बोलीं इल्तिजा मुफ्ती


Iltija Mufti On Hindutva: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर दिेए आपत्तिजनक बयान पर राजनीति थमी भी नहीं थी कि उन्होने फिर से हिंदू धर्म को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, “मेरे ट्वीट और इस्लाम को लेकर की गई बातों पर लोगों में बहुत गुस्सा है.”

हिंदू धर्म को लेकर अब क्या बोलीं इल्तिजा

इल्तिजा मुफ्ती ने अपने पोस्ट में लिखा, “इस्लाम के नाम पर की गई संवेदनहीन हिंसा ही सबसे पहले इस्लामोफोबिया का कारण बनी. आज हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी खुद को ऐसी ही स्थिति में पाता है जहां इसका इस्तेमाल और दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है. जो सच है, उसे कहने में क्या हिचकिचाना.”

इससे पहले इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था, जिसके बाद राजनीति इतनी गरमा गई कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने उनकी गिरफ्तारी तक की मांग कर दी.

हिंदुत्व को बताया था एक बीमारी

शिरीन खान नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था, जिसमें कुछ लड़कों को पीटा जा रहा है और उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं. इसी को लेकर इल्तिजा मुफ्ती ने पहले पोस्ट डाला था, जिस पर विवाद छिड़ गया है.

उन्होंने कहा था, “भगवान राम भी यह सब देखकर शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया. हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है.”

हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बच्चों को पीटते देख उन्हें गुस्सा आ गया था. इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :  ‘संसद में सत्ता वाले और विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहे’ आज दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *