Fashion

Delhi women can apply online for Hajj Yatra 2025 know last date is 9 December 2024 ANN


Delhi News: हज यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने महरम कोटे से महिलाओं के लिए आवेदन की तारीख जारी की है. हज का आवेदन 9 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफ़ाक अहमद आरफी ने जानकारी दी है.

उन्होंने हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी 25 नवम्बर के सर्कुलर का हवाला दिया. ऐसी महिलाएं हज के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनके महरम इस साल हज के लिए चयनित हो चुके हैं मगर किसी कारणों से आवेदन जमा नहीं कर पाई थीं.

लेकिन अब महरम कोटे के तहत 9 दिसंबर-2024 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट Haj Committee.gov.in पर आवेदन जमा कर सकती हैं. इसके लिए उनके पास कम से कम 15 जनवरी 2026 तक की वैधता का पासपोर्ट होना आवश्यक है.

उन्होंने हज कमेटी ऑफ इंडिया, प्राइवेट टूर ऑपरेटर या किसी और तरीके से हज न किया हो. इन महिलाओं का चयन डिजिटल ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा. अशफाक अहमद ने बताया कि हज-2025 के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदन देने वाले हज यात्रियों में से दिल्ली के 625 आवेदक भी चयनित हो गए हैं.

हज 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान की तारीख 

हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने ऐसे सभी आवेदकों के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने बताया कि इस साल महिला आवेदकों के लिया विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का भी इरादा है. उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा सूची में चयनित सभी आवेदकों को 16 दिसम्बर 2024 तक हज खर्चो की पहली किस्त 1,30,300 और दूसरी किस्त 1,42,000 यानी कुल 2,72,300 रुपये जमा करने होंगे.

हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हज कमेटी ऑफ इंडिया को अपना बैंक रेफरेंस नम्बर लिख कर ट्रांसफर किया जा सकेगा. रकम जमा करने के बाद जरूरी कागजात दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ऑफिस में 18 दिसंबर 2024 तक जमा करना होगा. दस्तावेज में हज आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और स्वयं हस्ताक्षरित पासपोर्ट की कॉपी शामिल हैं.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया है कि तीसरी किस्त का ऐलान हवाई सफर, सऊदी अरेबिया में ठहरने और अन्य खर्च तय होने के बाद किया जाएगा. एंबरकेशन पॉइंट के अनुसार कुल खर्चों का विवरण हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *