News

Groom from Dubai duped by Instagram bride victim lodge complaint After waiting for over five hours


Groom from Dubai duped by Instagram Bride: इंस्टाग्राम पर मिली लड़की के वादे के बाद शादी के ले बारात लेकर जाना दुबई में काम करने वाले 24 वर्षीय दीपक को महंगा पड़ा. दीपक जब बारात लेकर पंजाब के ही मोंगा में पहुंचे तो सच जानकर उनके होश उड़ गए. दरअसल, जिस दुल्हन को लेने वह पहुंचे थे, वह गायब थी. अब पीड़ित परिवार ने उस लड़की और उसके परिवारवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, जालंधन के रहने वाले दीपक करीब एक महीने पहले पंजाब लौटे थे. शुक्रवार को वह जालंधर जिले के अपने गांव मंडियाली से सिर पर लाल रंग की पगड़ी बांधे हुए फूलों से सजी कार में मोगा शहर पहुंचे थे. उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन को घर लाने की पूरी तैयारी कर रखी थी. कई वाहनों में सवार रिश्तेदारों और दोस्तों सहित कम से कम 150 मेहमानों की बारात के साथ दीपक आखिरकार मनप्रीत कौर से शादी करने मोगा पहुंचे, लेकिन वहां न लड़की मिली और न कोई मैरिज होम.

क्या है मामला

पीड़ित दीपक ने बताया कि करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़की से हुई थी. उसने अपना नाम मनप्रीत कौर बताया था. दोनों लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के पैरेंट्स ने एक-दूसरे से फोन पर बात की. 6 दिसंबर 2024 को शादी की तारीख तय हुई. इसके बाद दीपक बारात लेकर मनप्रीत की ओर से बताए गए पते पर 150 मेहमानों की बारात लेकर पहुंच गए.

‘जिस पते पर बुलाया, वो था फर्जी’

मोगा पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि लड़की और उसकी ओर से बताया गया वेन्यू असल में है ही नहीं. मौके पर पहुंचकर दीपक ने मनप्रीत को कई बार कॉल किया. शुरू में उसने फोन उठाया और कहा कि उसके कुछ रिश्तेदार बारात को विवाह स्थल तक ले जाने के लिए आएंगे. हालांकि, शाम 5 बजे तक कोई नहीं आया और बाद में उसने अपना फोन भी बंद कर दिया. पांच घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद, दूल्हा और उसका परिवार मनप्रीत कौर और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन गए.

लड़की ने खुद को बताया था वकील

अपनी शिकायत में दीपक ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में रहता है. तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर से चैटिंग शुरू की, दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आए और आखिरकार शादी करने का फैसला किया. उनके माता-पिता ने भी फोन पर बात की थी, जिसके बाद 6 दिसंबर को शादी तय हुई. मनप्रीत ने खुद को फिरोजपुर में एक अच्छी वकील बताया था. दीपक ने पुलिस को बताया कि मैं उससे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला, लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें देखी थीं. अब मुझे संदेह है कि तस्वीरें असली थीं या नहीं. उसने मुझे बताया कि विवाह स्थल ‘रोज गार्डन पैलेस’ है, लेकिन जब हम मोगा पहुंचे, तो लोगों ने कहा कि यहां ऐसा कोई स्थल नहीं है.

दूल्हे ने कहा- हमें धोखा मिला, न्याय चाहते हैं 

दीपक ने बताया कि मोगा में पहले बताए पते पर पहुंचने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो मैंने उसे कॉल किया. उसने मुझे इंतजार करने के लिए कहा और कहा कि उसके रिश्तेदार हमें समारोह स्थल तक ले जाएंगे. जब कोई नहीं आया, तो मैंने उसे फिर से फोन किया. इस बार उसने मुझे गीता भवन के पास जाने के लिए कहा. जब हम वहां पहुंचे और उसे फिर से फोन किया, तो उसका फोन बंद था. दूल्हे ने रोते हुए कहा कि हमें धोखा दिया गया है. हम न्याय चाहते हैं.

‘शादी की तैयारी के लिए रुपये भी ट्रांसफर कराए’

लड़के ने बताया कि उन्होंने मनप्रीत को 50,000 रुपये भी ट्रांसफर किए थे. ये पैसे उसने शादी के खर्च में मदद के रूप में मांगे थे. दूल्हे के पिता प्रेम चंद ने कहा कि उन्होंने दुल्हन की मां से फोन पर बात करने के बाद शादी तय की थी, लेकिन वे उसके परिवार के किसी भी व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं मिले. हमारे साथ धोखा हुआ है. हम 150 मेहमानों की बारात लेकर उनके कहने पर ही आए थे. हमने गाड़ियों को सजाने, मिठाइयों का इंतज़ाम करने और फ़ोटोग्राफ़र को काम पर रखने में भी काफ़ी पैसे खर्च किया. मोगा सिटी साउथ पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एएसआई हरजिंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिल गई है. हम जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

मिसाल बनेगा कोलकाता की अदालत का यह फैसला, बच्ची से रेप के दोषी को 62 दिन में मिली मौत की सजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *