News

MEA India Travel advisory for Syria In view of the situation prevailing in this country Syria Civil War and Rebel Forces Takes Over Aleppo


MEA India Travel advisory for Syria: सीरिया में विद्रोहियों के बढ़ते हमले और आम लोगों की मौत को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है.”

हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी

विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में आगे लिखा है, “सीरिया में वर्तमान में मौजूद भारतीयों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हॉट्सऐप पर भी) पर कॉल और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर मेल के जरिये संपर्क कर सकते हैं.

संभव हो तो सीरिया छोड़ने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को ये भी सलाह दी है कि जो लोग वावपस जा सकते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से चले जाएं और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें.

सीरिया में क्यों इतनी खराब हुई स्थिति

दरअसल, सीरिया में पिछले एक हफ्ते में हयात तहरीर अल शाम नाम के विद्रोही संगठन ने मोर्चा खोल रका है. वह राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाकर अपना कब्जा जमाना चाहता है. इसी कड़ी में वह लगातार हमले कर सीरिया के शहरों पर कब्जा करता जा रहा है. विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो पर 30 नवंबर 2024 को ही कब्जा कर लिया था. इसके बाद यह दक्षिण में हामा प्रांत की ओर बढ़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि उत्तरी और सेंट्रल हामा के 4 कस्बों पर विद्रोहियों ने कब्जा भी कर लिया है. यह विद्रोही अपने मिशन को पूरा करने के लिए आम लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. अपने शुरुआती हमले में ही विद्रोहियों ने बड़ा नरसंहार करते हुए एक ही हमले में 300 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *