बैरिकेड तोड़े, कंटीले तार उखाड़े शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर निकले किसान
बीते कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आज यानी 6 दिसंबर 2024 को किसान फिर से दिल्ली कूच करने वाले हैं. हालांकि पिछली बार की तरह इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं, बल्कि पैदल ही दिल्ली जाएंगे. किसानों के दिल्ली कूच से पहले पुलिस ने बॉर्डर वाले इलाकों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. फरवरी से किसान कर रहे हैं प्रदर्शन किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इससे पहले 13 फरवरी और 21 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सुरक्षा बलों ने पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर शंभू और खनौरी में रोक दिया था. इस बार किसान जिन 12 मांगों को लेकर मार्च कर रहे हैं, उनमें एमएसपी (MSP) की गारंटी, मुआवजा, पेंशन, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट के सुझाव को लागू करना शामिल है.