Delhi Weather Update 5 December coldest night of this season mercury reached 8.5 degrees AQI 165
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले कई दिनों से यहां तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन अब तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (6 दिसंबर) को हल्के कोहरे की स्थिति का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में गुरुवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही. बीते दिन तापमान गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है और कहा है कि पारा गिरकर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बुधवार रात की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है.
उत्तर भारत में मौसम बदल सकता है
बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह 24 घंटों के भीतर चार डिग्री की महत्वपूर्ण गिरावट आई है. सर्दी के इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात 26 नवंबर को थी, उस दिन तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 64 से 46 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से उत्तर भारत में मौसम बदल सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता डाटा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से केवल छह केंद्रों ने एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में होने की सूचना दी. गुरुवार शाम चार बजे यह स्तर 165 दर्ज किया गया और खराब स्तर वाले केंद्रों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें-
‘2025 चुनाव में AAP का जहाज…’, रामनिवास गोयल के चुनाव नहीं लड़ने पर क्या बोले देवेंद्र यादव?