News

Devendra Fadnavis Oath taking Ceremony crowd or Muslims Female reached in Azad maidan 


Devendra Fadnavis Oath Ceremony: महाराष्ट्र के नतीजे आने के 11 दिनों के बाद आखिर वो घड़ी आ गई, जब राज्य को नई सरकार मिल गई. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. देवेंद्र फडणवीस के साथ महायुति में शामिल शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और कई केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा आजाद मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तमाम आम लोग भी पहुंचे, इनमें डब्बे वाले से लेकर मुस्लिम महिलाएं तक शामिल थीं.

ठीक 5:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. 

आम जनता का लगा तांंता

शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान के बाहर हुआ, जहां भारी संख्या में आम जनता पहुंची. आजाद मैदान के जिस मेन गेट पर आम लोगों को प्रवेश दिया गया, उस गेट के बाहर लगातार लोगों का तांता लगा हुआ था. बसों में भर भर कर लोग पहुंचे. कुछ लोग अपने प्राइवेट वाहनों से भी पहुंचे.  

देवा भाऊ को देखने पहुंची मुस्लिम महिलाएं

इस भव्य शपथ विधि का हिस्सा बनने के लिए तमाम लोग दूरदराज से पहुंचे. महाराष्ट्र के अलग-अलग जिले और गांव से लोग पहुंचे हुए हैं. इतना ही नहीं डिब्बे वालों से लेकर मुस्लिम महिलाएं भी समारोह में पहुंचे. अलग-अलग क्षेत्रों से मुस्लिम महिलाएं भी शपथ ग्रहण में पहुंची, जिनका कहना है कि वह अपने ‘देवा भाऊ’ को शपथ लेते हुए देखना चाहतीं हैं और इसलिए यहां पहुंची हैं.

NDA के कई दिग्गज नेता पहुंचे

सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि एनडीए के तमाम नेता भी आजाद मैदान में पहुंचे. इनमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नेताओं के अलावा धर्मगुरु भी शपथ ग्रहण के दौरान आजाद मैदान में मौजूद रहे. इनके अलावा बॉलीवुड के तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां उद्योग जगत के नामी लोग भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर से हटी ग्रैप 4 पाबंदियां, प्रदूषण में गिरावट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *