CM Yogi Adityanath Strict on Morning Loudspeakers in UP and Police launched Lucknow ANN
UP News: उत्तर प्रदेश में मॉर्निंग में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों को लेकर सीएम योगी ने कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम योगी के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का यूपी के पुलिस अधिकारियों ने पालन किया. लखनऊ में आज गुरुवार (5 दिसंबर) को पुलिस अफसरों ने सुबह क्षेत्रों में भ्रमण किया.
राजधानी लखनऊ के सीनियर पुलिस अफसर निरीक्षण पर निकले, उन्होंने हजरतगंज, महानगर, पश्चिम क्षेत्र में पुलिस के साथ भ्रमण किया. CP अमरेंद्र कुमार सेंगर और सभी DCP निरीक्षण पर निकले. सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को चेक किया गया और हाई स्पीड बाइकिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. वहीं मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से भी संवाद किया गया.
यूपी सीएमओ की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया-“धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें. कानफोड़ू स्वर वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है. पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई हुई थी। एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं.”
लखनऊ में ग्राम प्रधान का कारनामा, परिवार पर लुटाया सरकारी खजाना, बेटी-बेटों के नाम पर किया खेल