Jharkhand Hemant Soren Government Cabinet Expansion Tomorrow RJD Congress JMM
Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों सत्ताधारी गठबंधन जेएमएम-कांग्रेस के पक्ष में आए और एक बार फिर राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का कल (गुरुवार, 5 दिसंबर) विस्तार होगा.
झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है. राजभवन में मंत्रियों की लिस्ट आज (4 दिसंबर) ही फाइनल हो जाएगी. गुरुवार दोपहर 12.00 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, आरजेडी कोटे से संजय यादव को मंत्री बनया जाएगा. बता दें, संजय यादव गोड्डा से विधायक हैं. विधायक दल का नेता सुरेश पासवान को बनाया गया है.
जेएमएम से कौन बनेगा मंत्री?
JMM कोटे से मंत्री पद के लिए रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन और मथुरा महतो का नाम सामने आया है. साथ ही, लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव का नाम भी रेस में शामिल है.
कांग्रेस से कौन बनेगा झारखंड का मंत्री?
झारखंड की कैबिनेट में कांग्रेस के तीन मंत्री बन सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस के मंत्री पद के लिए गहन विचार चल रहा है. इसमें क्षेत्रीय, जातीय समीकरण और महिला समीकरण का भी ध्यान रखा जा रहा है. इतना ही नहीं, नए चेहरों को भी मौका देने पर विमर्श चल रहा है. के साथ ही पुराने चेहरों पर भी विचार किया जा रहा है. पुराने चेहरों में रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी शामिल हैं. नए चेहरों में जय मंगल सिंह, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, नमन विक्सल कोंगाड़ी के नाम चर्चा में हैं.
(पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ.)
यह भी पढ़ें: झारखंड में कौन-कौन नेता बनेंगे मंत्री? रामदास सोरेन, इरफान अंसारी सहित रेस में ये नाम