Lucknow 30 lakh fine imposed on 65 establishments selling adulterated food items ann
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी लखनऊ में नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने इस मामले में 65 प्रतिष्ठानों पर 30 लाख रुपये से ज्यादा तक का जुर्माना लगाया है. इनमें ट्रांसपोर्ट नगर फेज-2 स्थित कमल संस सी-16 पर सबसे ज्यादा एक लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
विभाग की ओर से इसे लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं अगर ये जुर्माना 30 दिन के भीतर जमा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. खाद्य सामग्री में मिलावट के मामले में फेयरफील्ड मैरियट बाय जेमिनी कांटिनेंटल समेत 65 प्रतिष्ठानों पर लगा 30.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इनमें अलीगंज स्थित लक्ष्मी इंटरप्राइजेज और सरोजनीनगर के शांति भोग फूड प्रोडक्टस और कानपुर रोड सेक्टर आई स्थित ईजी डे स्टोर पर अलग-अलग 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
लखनऊ में पुरनिया स्थित राउंड ओ क्लोक रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1.15 लाख रुपये, मोहन रोड स्थित वॅालमार्ट इण्डिया प्रा.लिमिटेड, विभूतिखण्ड गोमतीनगर स्थित Fairfield by marriot unit of Gemini continental और सीतापुर रोड नवीकोटा नन्दना स्थित सुपर मार्केट ग्रासरी सप्लाइज प्रा. लिमिटेड पर पर 95-95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इन प्रतिष्ठानों पर भी लगा जुर्माना
– लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर के पास बने अन्नापूर्णा स्टोर पर 80000 रुपये का जुर्माना
– नटकुर परगना लखनऊ में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड पर 80000 रुपये का जुर्माना
– आईटी क्रॉसिंग पर स्थित कैलाश स्टोर पर 80000 रुपये का जुर्माना
– न्यू हैदरगंज कैम्पवेलरोड पर मदर बेकरी स्टोर पर 80000 रुपये का जुर्माना
– कैसरबाग बस अड्डे स्थित एसआरके कैफे पर 75000 रुपये का जुर्माना
– गोमती नगर स्थित ए टू जेट सुपर मार्ट पर 75000 रुपये का जुर्माना
– हजरतगंज स्थित श्रीप्रभु दयाल प्रोविज़न स्टोर पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
इस बार में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच के लिए अभियान चलाया गया था. इस क्रम में कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिनकी जांच के दौरान कई प्रतिष्ठानों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बात सामने आई है. जिसके बाद इन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है.
नोएडा-गाजियाबाद में कोहरा, दिसंबर महीने में गायब कड़ाके की सर्दी, जानें यूपी में कैसा है मौसम