Sukhbir Singh Badal attacked: स्वर्ण मंदिर में बुजुर्ग सरदार ने कैसे बचाई सुखबीर सिंह बादल की जान, देखिए वीडियो | sukhbir singh badal hamla news
अमृतसर:
स्वर्ण मंदिर में बुधवार सुबह अकाल तख्त से मिली बेदअबी की सजा काट रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ. एक शख्स पिस्तौल निकालकर सुखबीर बादल पर गोली मारने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा, वहां खड़े बुजुर्ग सरदार ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए हमले को विफल कर दिया. इस दौरान पिस्तौल से गोली भी चली, लेकिन वह किसी को नहीं लगी. इस घटना के वायरल वीडियो में बुजुर्ग सरदार की दिलेरी देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उन्होंने आरोपी को न सिर्फ पकड़ा, बल्कि उसके हाथ को ऊपर की तरफ कर दिया, जिससे गोली की दिशा बदल गई.
इस हमले को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसमें लाल पगड़ी पहने शख्स को जैसे ही हमलावर पर शक होता है, वह सीधे उसकी तरफ झपटता है. वो हमलावर के हाथ को पकड़कर ऊपर कर देता है. इस बीच हमलावर ने एक राउंड फायरिंग की, लेकिन वो गोली सुखबीर सिंह बादल से दूर चली. बाद में उस हमलावर को पकड़ लिया गया है. हमलावर का नाम नरेन सिंह है. उसे बब्बर खालसा और जफरवाल ग्रुप से जुड़ा बताया जा रहा है. उसने बादल पर हमला क्यों किया, अभी इसकी वजह सामने नहीं आई है.
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने, फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस सजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.
जत्थेदार रघबीर सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे. जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर बादल समेत कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे. इसके बाद वह नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे. साथ ही उन्हें एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा.