Fashion

Mathura By writing on the walls of Nandgaon Lord Shri Krishna was described as Jat


Mathura News: मथुरा जिले में एक व्यक्ति द्वारा नंदगांव के बाजार एवं आम घरों की दीवारों पर ‘‘नंदगांव का इतिहास’’ शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवन श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन पिछले दिनों किसी ने दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से वक्तव्य लिखवाए और उसमें भगवान श्रीकृष्ण को ‘जाट’ जाति से संबंधित बताया.

पुलिस के मुताबिक जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखवाए गए वक्तव्य के अंत में कुंवर सिंह नाम और एक फोन नंबर दर्ज था. लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा, तो या तो वह नंबर बंद मिला, या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया. उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने कथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति की पहचान एवं उसके ठिकाने आदि की कोई जानकारी नहीं मिली है. उसके द्वारा प्रसारित फोन नंबर भी बंद आ रहा है. SHO ने बताया कि अब दूरसंचार कंपनी से उक्त फोन नंबर के लिए जमा कराए गए दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जाएगी. एसएचओ ने बताया कि वैसे नगर पंचायत द्वारा सभी स्थानों से उक्त टिप्पणी मिटवा दी गई है.

ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत की अगुवाई में महापंचायत का ऐलान, प्रदर्शनाकारी किसानों की गिरफ्तारी का होगा विरोध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *