Delhi BJP hit back at AAP MP Raghav Chadha statement on Pollution and stubble ANN
Delhi News: आप सांसद राघव चड्ढा के राज्यसभा में प्रदूषण और पराली जलाने का मुद्दा उठाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि प्रदूषण पर पंजाब का झूठा बचाव करने से पहले राघव चड्ढा राज्यसभा सीट का मोह छोड़ दें. उन्होंने कहा कि पराली जलने में वृद्धि के लिए किसान नहीं पंजाब की आप सरकार जिम्मेदार है. प्रवीण शंकर कपूर ने सांसद राघव चड्ढा को मौसम वैज्ञानिक से समझने की सलाह दी.
बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान या उत्तर प्रदेश से उठने वाली हवाएं किसी भी रूप में दिल्ली के वायुमंडल को प्रभावित नहीं करती हैं. दिल्ली को पंजाब एवं हरियाणा की हवा प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर से 30 नवम्बर तक विभिन्न राज्यों में पराली जलाने के आंकड़ों को देखकर भयावह सच सामने आता है.
हरियाणा में पराली जलाने की 1406 घटना सामने आयी है. पंजाब में पराली जलाने के 10909 मामले सामने आए. आंकड़ों को देखने से साफ पता चलता है कि दिल्ली की हवा को जहरीली करने में पंजाब का हरियाणा से दस गुना ज्यादा योगदान है. बीजेपी नेता ने कहा कि पराली जलाने में वृद्धि के लिए किसान नहीं पंजाब की आप सरकार जिम्मेदार है. केन्द्र ने पंजाब सरकार को खेत की सफाई के लिए मशीन और पर्यावरण फंड उपलब्ध कराया है.
राघव चड्ढा के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने केंद्र की सुविधा का लाभ पंजाब के किसानों तक नहीं पहुंचाया. राजनीतिक द्वेष से की गई लापरवाही का नतीजा है कि आज पंजाब क किसान पर्यावरण का विलेन नजर आता है. बता दें कि राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि किसान अपनी इच्छा से पराली नहीं जलाता. धान की फसल कटने के बाद किसान को 10 से 12 दिन मिलते हैं.
राघव चड्ढा ने कहा, ”पराली को साफ नहीं करने अगली फसल में देरी होगी. किसानों को इस वजह से पराली जलानी पड़ती है.” उन्होंने कहा कि दो हजार रुपये केंद्र और 500 रुपये राज्य सरकार से प्रति एकड़ मिलने पर पंजाब और हरियाणा का एक भी किसान पराली नहीं जलाएगा.
ये भी पढ़ें-
‘महंगा तेल बेचकर देश की जनता का तेल निकाला’, राज्यसभा में AAP के संजय सिंह ने केंद्र को घेरा