Fashion

Delhi Assembly Election 2025 Congress president Devender Yadav attack AAP ANN


Delhi Election 2025: दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने टिकट बंटवारे, घोषणा पत्र से लेकर चुनावी मुद्दों पर बात की. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बदलाव के मूड में है.

हालांकि कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा अब तक 58 विधानसभा में हो चुकी है. 300 किलोमीटर की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता आप के खिलाफ है. कांग्रेस की न्याय यात्रा में जनता ने दर्द साझा किए.

प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांटने का काम करती है. बिजली बिल 3 गुना अधिक हो गया है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. उन्होंने कहा कि 2013 में जनता ने कांग्रेस को बदलने के लिए वोट किया था. आज दिल्ली की जनता आपको बदलने के मूड में है. चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से साफ होगी. देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो फ्री योजनाओं के साथ आ सकता है. मेनिफेस्टो में फ्री बिजली, मेडिकल फैसेलिटीज का भी संकेत दिया.

‘फ्री बिजली हर वर्ग के लोगों को मिले’

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की योजनाओं का फायदा बहुत कम लोग ले पा रहे हैं. फ्री बिजली हर वर्ग के लोगों को मिलनी चाहिए. दिल्ली में 201 यूनिट के बाद पूरे पैसे लगते हैं. कांग्रेस ने 100 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया था. 700 यूनिट तक में 100 फ्री होती थी. आज लोगों की आमदनी में गिरावट आई है. महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में निचले तबके को न्याय के साथ फ्री बिजली, पानी की सुविधा देनी पड़ेगी. राजस्थान की तर्ज पर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लागू की जाए.

महिलाओं की स्थिति खराब-देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है. कांग्रेस की सोच लोगों की जरुरत के अनुसार मदद करने की रही है. शीला सरकार के बजट का 56 फीसद सोशल सिक्योरिटी पर रहता था. राशन, बुजुर्गों को पेंशन मिलता था. उन्होंने कहा कि लाडली योजना को बंद कर सरकार ने मंशा जता दी है. 15 साल कांग्रेस की सरकार ने समान अवसर देने का काम किया. देवेंद्र यादव ने दावा किया कि न्याय यात्रा से कांग्रेस को फायदा हुआ है. कांग्रेस के जमीनी पैठ रखने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान हुई है. विशेष रूप से युवा और महिलाएं इलाके में जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

टिकट बंटवारे में किसे मिलेगी तरजीह? 

उन्होंने टिकट बंटवारे में युवा और महिलाओं को प्राथमिकता देने का संकेत दिया. देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की समस्या पर एलजी बनाम केंद्र सरकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने माना कि कांग्रेस का कनेक्शन लोगों से खत्म हो गया था. उन्होंने कहा कि लोगों को आप से बहुत उम्मीद थी. दिल्ली की सत्ता में आप को 11 साल हो गए. उन्होंने कांग्रेस में आम आमदी पार्टी के नेता शामिल हो रहे हैं. पूर्व मंत्री, विधायक और उपेक्षित कार्यकर्ता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. कांग्रेस की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका देने की है.

आप के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी देवेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़ा हित देखते हुए गठबंधन हुआ था. आप की सत्ता विरोधी लहर का खामयाज़ा कांग्रेस को भुगतना पड़ा. चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस को बहुत कम अंतर से हार मिली. कन्हैया कुमार, उदित राज को सत्ता विरोधी लहर का नुकसान उठाना पड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा में जनता विश्वास जता रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी से है. 2013 की तरह लोगों ने बदलाव का मन बनाया है. इसलिए कांग्रेस लोगों की नाराजगी मोल झेल रही किसी भी पार्टी के साथ नहीं जाना चाहती. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *