Fashion

Arvind Kejriwal demands Amit Shah resignation over Delhi law and order situation BJP AAP ann


Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा भी मांगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह से दिल्ली नहीं संभल रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “शालीमार बाग में कुछ दिन पहले दिल दहलाने वाली वारदात हुई. दो लड़के हिमांशु और मनीष जागरण से रात में लौट रहे थे उसी दौरान कुछ लड़कों ने हमला किया. चाकुओं से इतना मारा गया कि मनीष की मौत हो गई लेकिन हिमांशु बच गया. मनीष को पुलिस समय पर अस्पताल लेकर नहीं गई. चश्मदीद गवाह हिमांशु का बयान अब तक नहीं लिया गया है. एफआईआर में बयान हिमांशु का नहीं है. क्या पुलिस को ऊपर से दबाव आ रहा है.”

‘अमित शाह से नहीं संभल रही दिल्ली’
उन्होंने आगे कहा, “अगर अमित शाह से दिल्ली की स्थिति नहीं संभल रही है उन्हें घूम घूम कर राजनीति ही करनी है तो दिल्ली की कानून व्यवस्था की ज़िम्मेदारी छोड़ दें और इस्तीफा दे दें. पुलिस सुरक्षा देने की बजाय धमकी दे रही है कि शिकायत की तो छोड़ेंगे नहीं. अमित शाह ने पूरी दिल्ली को क्या बना रखा है.”

‘मैं लोगों के साथ खड़ा रहूंगा’ 
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं जब से लोगों के बीच इन वारदातों को लेकर जाने लगा हूं, लोगों के फोन आ रहे हैं कि हमारे यहां भी बुरी हालत है. मैं दिल्ली के कोने कोने में जाऊंगा. दिल्ली वालों के साथ केजरीवाल खड़ा मिलेगा.”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल कानून व्यवस्था को लेकर लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम पीड़ितों के घर जाकर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

कुरान के अपमान को लेकर बीजेपी का हल्ला बोला, AAP विधायक नरेश यादव की बर्खास्तगी की मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *