बुझ गए 5 घरों के चिराग… केरल में सड़क हादसे में 5 एमबीबीएस स्टूडेंट्स की मौत
अलपुझा:
केरल में अलपुझा के कलारकोड में एक कार और बस के बीच भीषण टक्कर हुई. अलपुझा के कलारकोड में हुई इस दुखद दुर्घटना में पांच एमबीबीएस छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसने कार का टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि देखनेवालों का दिल दहल गया. कार बुरी तरह से दब गई थी. लोग अंदर फंस गए थे. बड़ी मुश्किल से कार में फंसे लोगों को निकाला जा सका. हादसे में मौके पर ही 5 छात्रों की मौत हो गई.
पीड़ितों की पहचान मुहसिन मुहम्मद, इब्राहिम और देवन के रूप में हुई है, जो वंदनम मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के एमबीबीएस छात्रों में से थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार को काटकर लोगों को निकाला गया. बचाव कार्य में लगे लोगों को कटिंग मशीन लानी पड़ी. इसके बाद कार के हिस्सों को काटकर उसमें से शवों और घायल छात्रों को निकाला जा सका.
गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को वंदनम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मृतक कोझिकोड, कन्नूर, चेरथला और लक्षद्वीप के रहने वाले थे. वहीं, केएसआरटीसी बस में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस की ओर से अभी तक इस हादसे को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में ये बता पाना मुश्किल है कि आखिर गलती किसकी थी?
ये भी पढ़ें :- ‘विमान में बम है…’, इस साल मिलीं 999 फर्जी धमकियां, विमान कंपनियों की फूली सांसें