News

Cyclone Fengal Wreaks Havoc Buses Submerged in Tamil Nadu Heavy Rain Alert Issued for Kerala and Karnataka


Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंगल के बाद तमिलनाडु के उथंगिरी बस स्टेशन से बाढ़ के भयावह दृश्य सामने आए हैं, जहां बसें और कई गाड़ियां पानी में डूबकर बहते हुए दिखाई दिए. बाढ़ के कारण कई गाड़ियां तेज बहाव में बहते हुए कैमरे में कैद हो गए. अधिकारियों के अनुसार, कृष्णागिरी जिले में 14 घंटे से अधिक लगातार बारिश हुई. बढ़ते पानी के स्तर की वजह से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं. इस स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु और पुडुचेरी में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं.

भारतीय सेना ने पुडुचेरी में बाढ़ के पानी से घिरे एक घर में फंसे नवजात को रेस्क्यू किया है. इसके लिए एक इनफ्लेटेबल बोट का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, आईआईटी मद्रास के वॉलंटियर तिरुवन्नामलाई जिले में भूस्खलन से फंसी एक परिवार की मदद कर रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भी कडलूर जैसे प्रभावित इलाकों में नावों के जरिए से बचाव कार्य कर रहा है.

केरल और कर्नाटक में बारिश का अनुमान, IMD का रेड अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार (2 दिसंबर 2024) को केरल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, क्योंकि साइक्लोन फेंगल अभी भी उत्तर तमिलनाडु में स्थित एक मजबूत निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में बना हुआ है. यह सिस्टम अरब सागर की ओर बढ़ते हुए 3 दिसंबर तक उत्तर केरल और कर्नाटका से होकर गुजरने का अनुमान है. इस कारण केरल के पांच उत्तरी जिलों कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कूत्तायम, अलप्पुझा और पठानमथिट्टा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कर्नाटका में बारिश का असर, अगले दो दिन तक जारी रहेगा

बेंगलुरु और कर्नाटका के अन्य हिस्सों में साइक्लोन फेंगल के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. अधिकारियों के अनुसार, बुधवार (4 दिसंबर 2024) से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. बेंगलुरु और आसपास के जिलों जैसे हसन, मंड्या और रामनगर के लिए सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:

Maharashtra CM: शिवसेना वाले शिंदे और बीजेपी वाले शिंदे, महायुति के पास सीएम पद के लिए दो ही स्थिर विकल्‍प





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *