Mumbai Cyber Police Registers Case Against Man Who questioned EVM in Maharashtra Election ANN
Mumbai Cyber Police Registered Case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम को लेकर फिर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच मुंबई साइबर पुलिस ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुंबई साइबर पुलिस ने यह मामला महाराष्ट्र मुख्य चुनाव आयुक्त की शिकायत पर दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई साइबर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर EVM को हैक करने का दावा किया था. चुनाव आयोग ने एक बार फिर दोहराया है कि ईवीएम से किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
ईवीएम किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकती- चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा, ‘ईवीएम एक ऐसी मशीन है जो किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकती. फिर चाहे वह वाई-फाई हो, मोबाइल नेटवर्क हो या फिर ब्लूटूथ ही क्यों न हो.” चुनाव आयोग ने कहा है कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जब कभी भी EVM पर सवाल उठे हैं, चुनाव आयोग यह साफ करता रहा है कि ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती.
2019 में भी दर्ज हुआ था एक मामला
सुप्रीम कोर्ट में भी जब मामला पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम की निष्पक्षता पर मोहर लगाई है. इससे पहले साल 2019 के चुनाव के बाद भी विदेश में बैठे एक व्यक्ति ने जब ईवीएम को लेकर छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे तो उस दौरान भी चुनाव आयोग ने पुलिस में शिकायत दी थी और मामला दर्ज हुआ था.
महाराष्ट्र में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत के साथ सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट हासिल की. जबकि महाविकास अघाड़ी 46 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद शरद पवार गुुट का बड़ा फैसला, जितेंद्र आव्हाड को NCP-SP में मिली ये जिम्मेदारी