Arrests On The Basis Of Evidence In The Attack On The CM Office: Conrad Sangma – मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के मामले में सबूतों के आधार पर गिरफ्तारियां हुई हैं: संगमा
गिरफ्तार लोगों को किसी भी राजनीतिक दल से जोड़ने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब कुछ सबूतों पर आधारित था.
उन्होंने कहा, “नारेबाज़ी करने वाले लोग राजनीतिक दलों से जुड़े हैं. हम कार्रवाई राजनीतिक दलों के आधार पर नहीं कर रहे हैं और सब कुछ सबूतों पर आधारित होगा. यदि कोई व्यक्ति भड़काने में शामिल था, तो उसके खिलाफ सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.”
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी टीएमसी नेता, भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ ने चुनाव लड़ा है, कुछ राजनीतिक दलों के सदस्य हैं जबकि कुछ कार्यकर्ता हैं.”
उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मुख्यमंत्री के काफिले के सरकारी वाहनों सहित सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
इस हमले में चार वाहनों को आग लगा दी गई जबकि 17 अन्य को क्षतिग्रस्त किया गया था.
मुख्यमंत्री कार्यालय पर सोमवार को तब हमला हुआ जब संगमा उन सामाजिक संगठनों के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे जो सरकार से तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के करीबी सहयोगी और टीएमसी नेता रिचर्ड मारक को बीमारी की शिकायत के बाद तुरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:
* मेघालय CMO पर हमला था सुनियोजित, भीड़ के निशाने पर थे कोनराड संगमा : DGP का बड़ा खुलासा
* भीड़ ने मेघालय मुख्यमंत्री के दफ्तर को घेरा, हमले में 5 सुरक्षाकर्मी जख्मी
* “भारत के विचार के खिलाफ है यूनिफॉर्म सिविल कोड”: मेघालय के CM कॉनराड संगमा का बड़ा बयान
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
46 फीट की हमर, सोशल मीडिया पर चर्चा में आए रेनबो शेख ऑफ दुबई