cm yogi adityanath faces newlywed couple sahib khatoon and azmed blossomed receiving gifts ann
Gorakhpur News: गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था. जहां भटहट की रहने वाली विवाह बंधन में बंधे साहिबा खातून और अमजद को सीएम योगी ने मंच पर उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और दहेज के दानवों पर करारा प्रहार कर सरकार की सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने का हवन किया.
सीएम योगी ने दहेज की प्रताड़ना झेलने वाली वधुओं को डटकर ऐसे दहेज रूपी दानवों का विरोध करने का आह्वान भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतने बड़े सामूहिक विवाह का आयोजन और इतनी बड़ी बारात कहीं देखने को नहीं मिलती है. यहां पर मधु का आशीर्वाद देने के लिए वे खुद और उनके मंत्री और विधायक भी आए हैं. यह शादियां घर पर होती तो शायद वह सबके पास नहीं पहुंच पाते. यह सामूहिक विवाह वर-वधु के लिए यादगार भी बन गया है.
300 लोगों से सीएम ने की मुलाकात
सीएम ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार (1 दिसंबर) को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की. सीएम योगी ने लोगों की समस्या सुनने के बाद कहा कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे. हर पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा. इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की.
सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी
जमीनी विवाद की शिकायतों पर सीएम योगी ने कहा कि अगर विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्रवाई की जाए. यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हनुमान चालीसा से शुरू हुई महापंचायत, मंच पर पहुंचे कई हिंदूवादी नेता