bihar Five girls buried under a pile of mud in Buxar four died ann
Five Girls Buried Under Pile Of Mud In Buxar: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेंजा राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास रविवार को मिट्टी के ढेर में दबकर चार बच्चियों की मौत हो गई. वहीं एक बच्ची को बचाया गया है, जिसका इलाज जारी है. दरअसल सरेंजा बुनियादी विद्यालय के पास पुराने मिट्टी के टीला मौजूद है, जहां से ये बच्चियां घर के काम के लिए मिट्टी लाने गई थीं. वो टिले के पास मिट्टी को खोद रही थीं, तभी उनके ऊपर मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें पांचों बच्चियां दब गईं.
चार बच्चियों की मौत की पुष्टि
बताया जाता है कि घटना के बाद आस-पास मौजूद बच्चों ने हो हल्ला मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर मलवे को हटाया और सभी को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने चार बच्चियों की मौत की पुष्टि कर दी. जबकि एक का इलाज चल रहा है. मृत बच्चियो में नयनतारा कुमारी 11 वर्ष, सालिनी कुमारी 8 वर्ष-पिता श्याम नारायण ग्राम सरेजा, शिवानी कुमारी, 6 वर्ष- पिता रमेश राम और संजू कुमारी 11 वर्ष- पिता टिंकू राम
शामिल हैं.
वहीं एक बच्ची करिश्मा कुमारी, पिता रामचंद्र 10 वर्ष घायल है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के पूरे इलाके में गम का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार पीडिया पर्व को लेकर सभी बच्चियां घर की सफाई और लिपाई पोताई के लिए मिट्टी लाने गई थीं. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
बहुत पुराना था मिट्टी का टीला
राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मिट्टी का टीला बहुत पुराना था, जिसके नीचे मिट्टी खोदने से वह खतरनाक और गहरा हो गया था. आज भी पांच बच्चियां मिट्टी लाने के लिए गईं थीं. टिले के पास मिट्टी खोदने के समय ही टीले का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिसमें सभी दब गईं. फिलहाल एक बच्ची का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: 2005 के पहले बिहार में क्या होता था? CM के सवाल पर लालू की बेटी का जवाब- ‘ये सब होता था जी…’