MCD schools show inspirational films to class 4 5 students instructions school in charges ann
MCD School News: दिल्ली नगर निगम में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निगम ने एक नई योजना बनाई है. इस योजना के तहत बच्चों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएगी. दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को विद्यालय में प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाने की पहल शुरू की गई है, जिससे छात्रा प्रेरणा ले सकें और जीवन में सकारात्मक लक्ष्य निर्धारित करें.
फिल्में एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कोई भी शख्स बहुत जल्दी चीज सीखना है इसी वजह से यह कदम उठाया गया है ताकि अच्छा कंटेंट देखने के बाद अच्छी चीज छात्रों में आए.
कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए बनाई गई योजना
एमसीडी के शिक्षा विभाग की योजना कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए बनाई गई है. छात्रों को विद्यालयों में अधोलिखित फिल्में दिखाई जाएंगी जैसे ‘चंदू चैंपियन’, ‘श्रीकांत बल्ला की प्रेरणादायक यात्रा’, ‘गुठली लड्डू’, ‘आई एम कलाम’ और ’12वीं फेल’ इसके अलावा छात्रों की रुचि के अनुसार किसी अन्य फिल्म को भी चुना जा सकता है जो प्रेरणादायक हो. कक्षा 1,2 एवं 3 के छात्रों के लिए प्रेरक कार्टून फिल्में दिखाई जा सकेंगी.
सभी विद्यालय प्रभारियों को किया निर्देशित
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में सभी विद्यालय प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वो अपने विद्यालय में लगे स्मार्ट टीवी या अन्य दृश्य श्रव्य साधनों का इस्तेमाल करके कक्षावार छात्रों को प्रेरक फिल्में दिखाएं. निगम ने सभी शिक्षकों को कहा है कि वो छात्रों को फिल्म का प्रेरक संदेश एवं नैतिक मूल्य समझाने में मदद करें ताकि छात्र उस संदेश को आत्मसात कर अपनी जीवन यात्रा में प्रयोग कर सकें.
ये भी पढ़ें: Watch: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान अनजान शख्स ने की हमले की कोशिश