Fashion

Sanjay Singh MP Reaction On the Arrest of AAP MLA Naresh Balyan In Delhi ANN


Sanjay Singh On Naresh Balyan Arrested: दिल्ली पुलिस की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किए जाने पर पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. AAP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि विधायक नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का असली चेहरा सामने ले आया है. 

उन्होंने कहा, ”पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं. जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है, उस पर कोर्ट का स्टे है. बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताक पर रख दिया है.” 

बीजेपी दिल्ली के लोगों को सुरक्षित नहीं देखना चाहती- संजय सिंह

AAP नेता ने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के लोगों की सुरक्षा चाहते हैं, लेकिन ना जाने क्यों बीजेपी दिल्ली के लोगों को सुरक्षित नहीं देखना चाहती है. नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी की हताशा को ज़ाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है.”

अरविंद केजरीवाल के लोगों के खिलाफ बीजेपी की साजिश- संजय सिंह

संजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा, ”जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. दिल्ली में गैंगवॉर, गैंगरेप, व्यापारियों से अवैध वसूली, हत्याएं, इन घटनाओं का जिक्र जब से उन्होंने किया है कि देश की राजधानी सुरक्षित नहीं है, तब से लगातार बीजेपी, केंद्र सरकार और अमित शाह खुद अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों को परेशान करने पर लगे गए हैं. अरविंद केजरीवाल के लोगों के खिलाफ साजिश रचने में लग गए हैं. 

‘नरेश बाल्यान को गैंगस्टर कपिल सांगवान से धमकी मिली’

उन्होंने कहा, ”इसी साजिश के तहत आज आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला क्या है? जुलाई 2023 में खुद नरेश बाल्यान को गैंगस्टर कपिल सांगवान से धमकी मिलती है. फिर दोबारा धमकी मिलती है. नरेश बाल्यान ने पहली शिकायत 3 जुलाई 2023 को करते हैं. दूसरी शिकायत 5 जुलाई 2023 को करते हैं. एक शिकायत उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को की है. फिर 20 दिसंबर 2022 को भी दो शिकायत करते हैं.” 

नरेश बाल्यान पहले पांच शिकायतें दर्ज करा चुके- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, ”नरेश बाल्यान पांच शिकायतें पहले ही 2022 से लेकर 2023 तक अपने साथ हो रही धमकी और गुंडागर्दी के बारे में पुलिस में करते हैं. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी. फिर अगस्त 2023 में एक टीवी चैनल ने उन्हें बदनाम करने की मंशा से एक फेक ऑडियो चलाई, जिसके ऊपर दिल्ली के हाईकोर्ट ने रोक लगाई. दिल्ली के हाईकोर्ट के ऑर्डर को ना मानते हुए आज भाजपा ने वही ऑडियो क्लिप फिर से मीडिया में जारी किया. फिर से उसी ऑडियो क्लिप को चलाकर नरेश बाल्यान और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की.” 

संजय सिंह ने कहा, ”बजाय इसके कि बीजेपी के लोगों पर दिल्ली हाईकोर्ट के रोक के बावजूद ऑडियो चलाने के मामले में कार्रवाई हो, नरेश बाल्यान को बिना किसी साक्ष्य के बेबुनियाद मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. क्या यह कानून है? क्या यह अमित शाह और बीजेपी का कानून है? अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सुरक्षा के बारे में बोलेंगे तो उनके विधायकों को आप गिरफ्तार करेंगे, उनके ऊपर आप हमले करवाएंगे.”

उन्होंने ये भी कहा, ”आम आदमी पार्टी संघर्ष करने वालों की पार्टी है. हम ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. आपको जो करना है, करिए. हम दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा बार-बार उठाते रहेंगे.”

ये भी पढ़ें:

AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक्शन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *