Delhi Hit and Run Case speeding car hits young man in Punjabi Bagh ANN
Delhi Hit and Run Case: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश में लगी हुई है. घायल युवक की पहचान निखिल सांखला के रूप में हुई है. निखिल सांखला पश्चिमपुरी का रहने वाला बताया गया है.
हिट एंड रन की घटना गुरुवार तड़के हुई. निखिल सांखला का इलाज आरएमएल हॉस्पिटल में चल रहा है. हिट एंड रन का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्पीड से कार चला रहा चालक सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो जाता है. टक्कर लगने के बाद युवक दूर जाकर बीच सड़क पर गिर जाता है. युवक के चेहरे समेत पूरे शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं.
स्पीड में कार चला रहा चालक युवक को टक्कर मारकर फरार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 28 नवंबर की रात डेढ़ बजे की है. पंजाबी बाग थाने को पीसीआर कॉल से सूचना मिली थी कि युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. युवक को घायल अवस्था में बालाजी अस्पताल से आरएमएल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. पंजाबी बाग थाने में सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक टीम सीसीटीवी फुटेज पर काम कर रही है. कार चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. नंबर के जरिये आरोपी कार चालक का जल्द पता लगा जायेगा.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में 1295 अधिकारियों वाली 372 निगरानी टीमें गठित, प्रदूषण की रोकथाम के लिए MCD सख्त