Fashion

Jhunjhunu Consuming Poisonous Girl Died In Hospital Young Man Under Treatment Know Details


Jhunjhunu Suicide: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में विषाक्त पदार्थ खाने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई जबकि युवक इलाजरत है. दोनों एक महीने से घर से लापता थे. जानकारी के मुताबिक वे दोनों जहर खाकर थाने के बाहर पहुंचे जहां वे उल्टियां करने लगे हैं. फिर किसी तरह पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

मामले की पूरी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को युवक-युवती विषाक्त पदार्थ खाकर थाना के सामने उल्टियां कर रहे थे. अस्पताल में युवती की मौत हो गई जबकि युवक उपचाराधीन है.

कोतवाली थाना प्रभारी राम मनोहर ने दी ये जानकारी

कोतवाली थाना प्रभारी राम मनोहर ने बताया कि दीपिका उर्फ दीया (21) और सुनील (21) दोनों झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र के हीरवा गांव के रहने वाले थे. दोनों एक ही जाति के थे और एक महीने से घर से गायब थे.

उन्होंने बताया कि युवक-युवती जहर खाकर थाने के बाहर पहुंचे थे. कार के बाहर उल्टियां करते देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भेज दिया गया.

मनोहर ने बताया कि शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई जबकि युवक उपचाराधीन है. सिंघाना थाना के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Alwar News: अलवर कोर्ट परिसर में पुलिस की गिरफ्त से रेप के प्रयास का आरोपी फरार, एएसआई निलंबित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *