News

Maharashtra CM Oath Taking ceremony mahayuti government will be held on 5 december PM Modi will attend


Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: चुनाव नतीजों के बाद अब महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार (30 नवंबर,2024) को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. 

महाराष्ट्र चुनाव के बाद नतीजे आए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अब तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है. बीते दिनों नें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति नेताओं के साथ मीटिंग भी की थी. इसके बाद महाराष्ट्र में भी महायुति नेताओं होने वाली बैठक टल गई, जिसके बाद विपक्ष लगातार नई सरकार के गठन को लेकर सवाल पर सवाल कर रहा था, लेकिन अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है.

कैसे रहे चुनाव के परिणाम

महाराष्ट्र चुनाव की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला दो सबसे बड़े गुटों का था. एक महायुति तो दूसरी महा विकास आघाडी. छह बड़ी पार्टियों के दो बड़े गठबंधन के बीच 288 सीटों पर मुकाबला हुआ, जिसमें से महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाई. वहीं दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी को 288 में से मात्र 46 सीटें ही मिल पाई. जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. 

राहुल गांधी ने भी सख्त एक्शन की मांग की

लगातार दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में बड़ी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में नेताओं ने निर्णायक कार्यवाही की मांग की है. पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में सुधार की दिशा में कदम उठाने का संकल्प लिया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी खरगे से चुनाव के बाद सख्त एक्शन लेने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें-  ‘पहले इस्तीफा दें राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा’, EVM को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने दी चुनौती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *