Fashion

शिमला के रिज पर पहुंचा दी भारी-भरकम मशीनरी, ट्रक ड्राइवर ने वॉटर टैंक पर बनाई रील



<p style="text-align: justify;"><strong>Himachal Pradesh News:</strong> विश्व भर में शिमला की पहचान इसकी खूबसूरती के लिए है, लेकिन रिज मैदान पर खूबसूरती पर धब्बा लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. गुरुवार रात शिमला के रिज मैदान पर भारी-भरकम मशीन पहुंचा दी गई. यही नहीं, यहां बड़े-बड़े ट्रक भी पहुंचे ट्रक ड्राइवर ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यहां रिज वॉटर टैंक पर ट्रक चलाकर रील बनाई और इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया.<br /><br />शुक्रवार (29 नवंबर) सुबह के वक्त शिमला के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर जब साइकलिंग करते हुए रिज पर पहुंचे, तो वह यह सब कुछ देखकर हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने इसका एक वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और सरकार को याद दिलाया कि रिज पर किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित न करने के लिए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं. बावजूद इसके यहां भारी-भरकम मशीन पहुंचाई गई हैं और रिज के सीने को भी छलनी किया जा रहा है.<br /><br /><strong>रिज पर होना था एक बड़ा आयोजन</strong><br />जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर को विश्व एड्स जागरूकता दिवस के मौके पर रिज मैदान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. इसके लिए यहां राज्य के अलग-अलग स्कूलों से बच्चे पहुंचने थे. यहां बच्चों के साथ करीब 2 हजार 500 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य था. कार्यक्रम के लिए रिज वॉटर टैंक के ऊपर भारी भरकम तंबू लगाए जा रहे थे. इसके अलावा यहां बड़ी-बड़ी कीलें लगाकर रिज के सीने को छलनी किया जा रहा था, जबकि इसके ठीक नीचे 120 साल पुराना पानी का टैंक है.<br /><br />हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भी यहां किसी तरह के कार्यक्रम आयोजित न करने के लिए कहा है. रिज वॉटर टैंक को सुरक्षित रखने के लिए यहां से एंबुलेंस के गुजरने की भी अनुमति नहीं है. एंबुलेंस भी वॉटर टैंक के बाहर से होकर गुजरती है, लेकिन यहां बड़ी-बड़ी मशीन रिज टैंक के ऊपर पार्क की गई. ट्रक ड्राइवर ने यहां पहुंचकर अपना ट्रक पानी के टैंक के पर शान से घुमाया और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर डाला. सुबह के वक्त पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने जब यह वीडियो जारी किया, तो नगर निगम प्रशासन हरकत में आया. मौके पर मेयर सुरेंद्र चौहान ने पहुंचकर यह काम रुकवाया. अब इस कार्यक्रम के स्थान को भी बदल दिया गया है.<br /><br /><strong>मेयर ने लगा डाली अधिकारियों की क्लास</strong><br />शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि नगर निगम शिमला के रिज मैदान पर हो रहे इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति गृह विभाग से ली जाती है. उन्होंने यह भी मांग उठाई कि नगर निगम शिमला को भी इस तरह के कार्यक्रमों के बारे में पता होना चाहिए कि कहां पर किस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से बात कर यह कार्यक्रम रुकवा दिया है. अब यह कार्यक्रम रिज मैदान पर नहीं होगा. इसके लिए नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने अधिकारियों की भी खूब क्लास लगाई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="’जब से नई सरकार आई है तब से…’, बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर बोलीं कंगना रनौत" href="https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/kangana-ranaut-on-arrest-of-chinmay-das-in-bangladesh-in-west-bengal-2833215" target="_self">’जब से नई सरकार आई है तब से…’, बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर बोलीं कंगना रनौत</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *