संभल जामा मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
Supreme Court on sambhal jama masjid survey Case: संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुुई. मुस्लिम पक्ष ने इसे लेकर याचिका दायर की थी. मामले में सुनवाई के दौरान सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि हमने आदेश देखा है. हम फिलहाल इस केस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. मस्जिद कमिटी को अपने कानूनी विकल्पों के इस्तेमाल का मौका मिले. यह जिला कोर्ट या हाई कोर्ट कुछ भी हो सकता है.
सीजेआई ने आगे कहा कि हम केस अपने पास लंबित रखेंगे. हम चाहते हैं कि वहां शांति रहे. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मेडिएशन पर भी विचार कर सकता है.