Rajnandgaon News Unique engagement ceremony took place helmet worn with ring ann
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक अनोखा सगाई समारोह संपन्न हुआ है. इस सगाई की हर तरफ चर्चा हो रही है. आमतौर पर सगाई में रीति-रिवाज माने जाते हैं लेकिन यहां पर एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की गई. इस सगाई में अंगूठी पहने की रस्म के साथ ही युवक और युवती ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाई और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. दरअसल युवक के पिता की मृत्यु सड़क हादसे में हुई थी.
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जारवाही निवासी ग्राम पंचायत भानपुरी में पदस्थ पंचायत सचिव वीरेंद्र साहू की सगाई करिया टोला निवासी ज्योति साहू के साथ संपन्न हुई. इस दौरान युवक और युवती ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी के साथ ही हेलमेट पहनाकर सगाई की रस्म पूरी की.
सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी मौत
वहीं उपस्थित लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की. बीरेन्द्र साहू साहू ने बताया कि उनके पिता का निधन सड़क हादसे में सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी. जब यह हादसा हुआ था तब उसके पिता हेलमेट नहीं पहने थे. इसके बाद से उनका पूरा परिवार हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करता आ रहा है.
11 हजार से अधिक हेलमेट बांट चुके हैं
बीरेन्द्र और उनके भाई गांव में हेलमेट संगवारी के रूप में जाने जाते हैं. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के साथ ही इनके द्वारा हेलमेट दान किया जाता है और अब तक लगभग 11 हजार से अधिक हेलमेट बांट चुके हैं. इस सगाई समारोह के दौरान भी हेलमेट जागरूकता का संदेश देने युवक और युवती ने एक दूसरे को हेलमेट पहनाया है. ताकि लोग हेलमेट के प्रति जागरूक हो पाए और सड़क दुर्घटनाओं में होने हादसे को काफी हद तक रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर बोला, ‘सिर कलम कर देंगे’