Fashion

Shahdara district STF team arrested two Accused with pistols and cartridges ANN


Shahdara News: शाहदरा जिले की एसटीएफ पुलिस की टीम ने दो हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान, गुरकीरत सिंह उर्फ रोब्बी और सूरज यादव उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये दोनों शाहदरा के भोला नाथ नगर के रहने वाले हैं. उनके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. 

इलाके में हथियारबंद बदमाश की मिली थी सूचना
डीसीपी प्रशांत प्रिया गौतम ने बताया कि, जिले में फायरिंग समेत बढ़ती जघन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसटीएफ की टीम को निर्देशित किया गया था. पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग करने के साथ सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुटी हुई थी.

इसी क्रम में पुलिस को सूत्रों से एक अपराधी के बारे में सूचना मिली जिसकी एक वीडियो हाल के दिनों में खुब वायरल हुई थी, जिसमें वह हथियार को दिखाता नजर आया था. सूत्रों ने बताया कि वह शख्स गुरु गोविंद सिंह यूनिवर्सिटी के पास हथियार के साथ मौजूद है और अपने एक साथी का इंतजार कर रहा है जो भी हथियार लेकर उससे मिलने के लिए आने वाला है.

ट्रैप लगा कर हथियार के साथ बदमाश को दबोचा
इस सूचना पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी के पास ट्रैप लगा कर संदिग्ध आरोपी को दबोच लिया. उसकी पहचान गुरकिरत सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पूछताछ में चला दूसरे आरोपी का पता
गुरकिरत सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने पिस्तौल 25,000 रुपये में विवेक नामक एक व्यक्ति से खरीदा था. उसने यह भी बताया कि विवेक के पास हथियारों का बड़ा जखीरा है और उसने एक अन्य व्यक्ति सूरज यादव को भी हथियार बेचा है. पुलिस ने गुरकीरत की निशानदेही पर सूरज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.

इलाके में धौंस जमाने के लिए लिया था हथियार
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी हथियारों का उपयोग अपने इलाके में दबदबा बनाने के लिए करना चाहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से बरामद हथियारों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की AQI लगातार चौथे दिन बहुत ‘खराब’, तापमान भी गिरा, इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *