कूनो में मिले चीता के 2 शावकों के चोटिल शव, जांच के लिए जुटी वन विभाग की टीम
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में बुधवार (27 नवंबर) को अफ्रीकी मादा चीता निर्वा के दो शावकों के शव पाए गए हैं. दोनों शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं. वन विभाग को यह सूचना मिली थी कि चीता निर्वा अपने मांद से कहीं दूर है. जब उसके बारे में पता लगाने के लिए टीम मौके पर पहुंची तो अंदर दो शावकों के शव बरामद हुए.
सिंह परियोजना संचालक शिवपुरी की ओर से प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. नोट में लिखा है, “27 नवंबर सुबह लगभग 11.00 बजे, रेडियो टेलीमेट्री जानकारी के आधार पर मालूम हुआ कि चीता निर्वा अपने डेन साइट से दूर है. इसके बाद वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेत्रत्व में मॉनिटरिंग दल द्वारा डेन साइट का निरीक्षण किया गया. डेन साइट पर दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत विक्षत रूप में मिले. बोमा के अंदर सभी संभावित स्थलों के निरीक्षण के बाद किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले.”
Madhya pradesh | Two cubs of cheetah ‘Nirva’ in Kuno National Park found dead on 27th November pic.twitter.com/k5FwrQ5Ule
— ANI (@ANI) November 28, 2024
चीता निर्वा स्वस्थ है
वन विभाग की टीम ने बताया कि मादा चीता निर्वा स्वस्थ है. चीता शावकों के शरीर से सैंपल लेकर आगे की टेस्टिंग के लिए उन्हें भेज दिया गया है. मौत का कारण शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा. बाकी सभी वयस्क चीते और 12 शावक स्वस्थ हैं.
चीता निर्वा के शावकों के लिए सीएम मोहन यादव ने जताई थी खुशी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि मादा चीता निर्वा ने चार शावकों को जन्म दिया है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और यह कहा था कि वन विभाग जल्द ही नवजात शिशुओं की सही संख्या की पुष्टि करेगा.
यह भी पढ़ें: शिवपुरी में युवक की हत्या से गर्मायी सियासत, उमंग सिंघार के आरोप पर क्या बोली BJP?