Jalore farmers protest 9th day agitation on road by blocking highway ANN
Rajasthan Farmers Protest: जालोर में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसानों का धरना जारी है. 9वें दिन किसानों के आह्वान पर बाजार बंद रहे. हरिदेव जोशी सर्किल और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाकर किसानों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर पहुंचकर वाहनों की रफ्तार रोक दी. बड़ी संख्या में आहोर, बागोड़ा, सायला, भीनमाल के किसानों ने आंदोलन को समर्थन दिया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने समझाइश कर जाम को खुलवाया.
कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं. बता दें कि किसानों के धरने को 30 से अधिक सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. कई व्यापारिक संगठन भी किसानों के समर्थन में आए हैं.
जारी है किसानों का आंदोलन
किसानों के आह्वान पर आज जालौर शहर की दुकानें बंद रहीं. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सब्जी मंडी और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए हैं. किसानों ने समय रहते मांगों पर फैसला लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि समय गुजर जाने के बाद आंदोलन और उग्र होगा. धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा. किसानों की मांग जवाई नदी के पानी पर जालोर का हक तय करने और फसल बीमा की लंबित राशि दिलाने की है. किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
टायर जलाकर किया प्रदर्शन
जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन ने बताया कि आज किसानों के आह्वान पर बाजार को बंद रखकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान टायर जलाकर रास्ते को जाम करने की कोशिश की गयी. मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाधिकारी तैनात हैं. आंदोलनकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रिपोर्ट-हीरालाल भाटी
ये भी पढ़ें-
किस बात को लेकर है सुर्खियों में राजस्थान का उदयपुर राजपरिवार, जानें विवाद की मूल वजह