Arrah News woman Facebook friend killed her husband ann
Bihar News: बिहार के आरा में गोलगप्पा विक्रेता की हत्या का खुलासा भोजपुर की पुलिस ने मंगलवार को कर दिया. जिले के तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव निवासी श्यामबाबू साह की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश में पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि महिला का प्रेमी मुन्ना यादव की तलाश जारी है.
बता दें कि श्यामबाबू साह रोज की तरह 19 नवंबर की सुबह भी ठेला लेकर गोलगप्पा बेचने कटाईबोझ गांव गया था. देर शाम वह घर लौट रहा था. उसी दौरान कटाइबोझ नहर के पास उनकी धारदार हथिया से हत्या कर दी गई थी. कातिलों ने उसकी गर्दन और सिर के पिछले हिस्से पर किसी धारदार हथियार से वार किया था. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष के अनुसार जांच में यह बात आ रही है कि श्यामबाबू साह की पत्नी व गंगाधरडिहरी गांव निवासी आरोपित मुन्ना यादव के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर से दोस्ती हुई थी. श्याम बाबू साह पहले पत्नी को लेकर दिल्ली रहता था. वहां पर भी वाद-विवाद हुआ था. पति श्याम बाबू हमेशा अवैध संबंध का विरोध करता था. इसे लेकर मारपीट भी हुई थी. पत्नी पूर्व में दिल्ली रहती थी, जबकि प्रेमी राजस्थान में रहता था.
मृतक के पिता ने दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
इस घटना में श्यामबाबू साह के पिता गुप्तेश्वर साह के बयान पर दो नामजद सहित अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के सहारे कांड के खुलासे में पुलिस को सफलता मिली. हत्या के बाद पुलिस तकनीकी जांच से साक्ष्य जुटाने के प्रयास में लगी थी. घटना के दूसरे दिन हत्या का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था. खोजी कुत्ता ने घटनास्थल पर गमछा को सूंघने के बाद कटाई बोझ स्थित एक दुकान पर जाकर रुक गया था.
पुलिस की तकनीकी टीम ने बुधवार को घटनास्थल व गुमटी के पास दोनों जगहों का टावर डंप भी लिया था. इसके अलावा मोबाइल का सीडीआर भी निकालकर जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar: आंखों पर पट्टी बांधे विधानसभा पहुंचे RJD विधायक, CM नीतीश पर तंज मारकर बोले- ‘मैं सुशासन बाबू मुझे…’