Maharashtra CM News Shiv Sena leaders Naresh Mhaske Ramdas Kadam claim Eknath remains CM Mahayuti decided after Lok Sabha Election what BJP says
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति की सरकार बनना तो तय हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के नाम पर चर्चा चली रही है. शिवसेना शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरा जोर बना रही है. हवन किए जा रहे हैं, सिद्धिविनायक मंदिर में उनकी समर्थक महिलाएं पूजा कर रही हैं. इस बीच शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने दावा किया है कि चुनाव से पहले ही महायुति में यह फैसला हो गया था कि गठबंधन के किसी दल की चाहे कितनी भी सीटें आएं, पर एकनाथ शिंदे ही सीएम बने रहेंगे. अब सवाल उठता है कि क्या वाकई ऐसा कोई समझौता हुआ था. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान काफी मायने रखता, जो चुनाव से पहले उन्होंने दिया था.
शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के ने भी शिंदे को सीएम बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महायुति में एक समझौता हुआ था कि अगर महायुति विधानसभा चुनाव जीतती है तो महाराष्ट्र की बागडोर एकनाथ शिंदे संभालेंगे. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में महायुति की हार के बाद विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए बैठकें भी हुईं, जिसमें यह भी तय हुआ कि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी फिर शिवसेना और उसके बाद एनसीपी. महायुति के दलों में कोई कितनी भी सीटें जीतें, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही रहेंगे.’
शिवसेना के एक और बड़े नेता रामदास कदम ने भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. रामदास कदम ने कहा, ‘हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. बीजेपी को लगता है कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम होना चाहिए. अजित पवार ने भी देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति दे दी है और ऐसा करके उन्होंने महायुति में सीएम के लिए शिवसेना की दावेदारी की शक्ति को कम कर दिया है.’ उनका कहना है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और पार्टी को बड़ी जीत मिली है.
शिवसेना के नेताओं के इन दावों को लेकर अमित शाह का वह बयान भी जान लेतें हैं जो उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव से पहले दिया था. मुंबई में 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मैनिफेस्टो जारी करते हुए अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री के लिए नाम का चयन गठबंधन के सभी दलों के नेता मिलकर करेंगे. अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद महायुति गठबंधन के सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें:-
शिंदे या फडणवीस, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? महाराष्ट्र की सियासत में एक ही शख्स है सीएम मेकर