BJP Leader Kirit Somaiya Targtes Maulana Sajjad Nomani after Maharashtra Election 2024 ANN | मौलाना सज्जाद नोमानी पर फिर भड़के BJP नेता, कहा
Kirit Somaiya on Maulana Sajjad Nomani: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मौलाना साजिद नोमानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. सोमैया ने ABP न्यूज़ से कहा है कि मौलाना सज्जाद नोमानी की ओर से सोशल मीडिया पर सार्वजनिक बयान जारी किया गया है, जिस पर उन्हें आपत्ति है.
बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, “…फिर भी यदि मेरे इस तरह कहने से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और बिना शर्त माफी मांगता हूं.” सोमैया ने आगे कहा कि मौलाना सज्जाद नोमानी अपने बयानों से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस से भी FIR दर्ज कर सख्त कदम उठाने की मांग की है.
मौलाना सज्जाद नोमानी के माफीनामे में क्या?
दरअसल, मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि उनके बयान का अलग संदर्भ निकाला जाना गलत है. उनक बयान सितंबर 2024 का था, जो महाराष्ट्र चुनाव से बहुत पहले का समय है. मौलाना ने कहा, “मैंने यह बात उन लोगों के संदर्भ में कही थी, जिनसे लोकसभा चुनाव में उनके मतदान के मौलिक अधिकार को छीना गया था. यह बयान किसी समुदाय के खिलाफ नहीं था, न ही इसका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना था.”
‘माफीनामे को नजरअंदाज कर लिया जाए एक्शन’
बीजेपी के किरीट सोमैया का कहना है कि इस प्रकार के उत्तेजक भाषण, बयान, वीडियो और फोटो, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचारित किए गए थे, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना है कि नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आया माफीनामा अब कोई महत्व नहीं रखता. इसे नजरअंदाज कर कठोर कदम उठाया जाना चाहिए.
किरीट सोमैया ने अपने पत्र में निष्कर्षित किया है कि चुनाव परिणामों के बाद जारी माफी पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए और उचित कार्रवाई आवश्यक है.
यह भी पढ़ें: ‘अगर देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है तो…’, प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान, EVM पर उठाए सवाल