Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu writes letter to Shanta Kumar on IPS Ilma Afroz ANN
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार ने इल्मा अफरोज से जुड़े घटनाक्रम को लेकर चिंता जाहिर की है. शांता कुमार की ओर से जाहिर की गई चिंता को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें पत्र लिखकर जवाब दे दिया है. पहले पार्टी लाइन से हटकर कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अब उन्हें अहम नसीहत दी थी. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत दी थी.
CM सुक्खू ने शांता कुमार को पत्र लिख दिया जवाब
पूर्व सीएम शांता कुमार की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे गए पत्र का जवाब चिट्ठी के जरिये दे दिया गया है. छुट्टी पर जाने से पहले इल्मा अफरोज अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री से शिमला में मिली थीं. उन्होंने अपनी मां की तबियत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी. उनकी छुट्टी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठ तथ्यों के विपरीत है.
आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री को बताकर छुट्टी पर गई हैं, जब उनका मन होगा वह वापस ड्यूटी जॉइन कर लेंगी. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी है. प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार चिंतित न हों. कांग्रेस सरकार किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती, न ही ब्लैकमेल होती है.
पारिवारिक कारणों की वजह से छुट्टी पर हैं इल्मा अफरोज
हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है. प्रदेश में योग्य और कर्मठ अधिकारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. जहां तक आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज का सवाल है, तो सरकार ने उन्हें आउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी लगाया था. अभी उनका बैच नहीं चल रहा था. बावजूद इसके उन्हें दस महीने पहले बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिला की कमान सौंपी गई.
आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर गई हैं. शांता कुमार ने कहा था कि इल्मा अफरोज की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सजा दी जा रही है. उन्होंने पूछा था कि क्या यही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का व्यवस्था परिवर्तन है. शांता कुमार की इसी नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें पत्र लिख जवाब दिया है.
इसे भी पढ़ें: HRTC बसों में दूध-सब्जियों का नहीं लगेगा किराया, हिमाचल में लगेज पॉलिसी में रियायत का फैसला