Fashion

Sirohi sabarmati daulatpur express ac coach catches fire passengers sees rising smoke ANN


Rajasthan News: सिरोही जिले के आबू रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया. स्टेशन पर खड़ी साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Sabarmati Daulatpur Express Train) के एसी कोच में आग लग गयी. आग लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. कोच से आग और धुआं निकलता देख यात्री बाहर की तरफ दौड़ पड़े. उन्होंने घटना की जानकारी अटेंडेंट और रेलवे के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे  रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया.

आग पर काबू पाने के बाद रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि घटना में जनहानि नहीं हुई. दोपहर को साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकी. अचानक कोच संख्या A-1 के एसी पैनल में धुआं उठने लगा.

साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

धुआं देख यात्री कोच के बाहर लपके. सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी सहित आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर नगरपालिका से दमकल वाहन को भी बुलाया गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने और धुआं उठने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेन साबरमती से दौलतपुर जाने वाली थी. स्टेशन पर रुकने के बाद एसी कोच से धुआं उठने लगा.

समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने पाया काबू

समय रहते रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. हादसा टलने से रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों नें भी राहत भरी सांस ली. ट्रेन रवाना होने के बाद रेलवे स्टेशन से यात्रियों की भीड़ हटी.

तुषार पुरोहित की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाओं के बदले जा रहे नाम, जानें अब क्या हुआ नया बदलाव?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *